गढ़ला कला व रामनगर में लाडो को घेाड़ी पर बिठाकर निकाली बिंदौरी

रामनगर में लाडो की बिंदोरी निकलते हुए
गढ़ला कला में लाडो को घेाड़ी पर बिठाकर बिंदौरी निकालते

बाघोली, गढ़ला कला निवासी पूव्र सैनिक रिछपाल बांगड़वा ने  बेटे के तुल्य बेटी को सम्मान देते हुए अपनी पौत्री चंन्द्रकला को घेड़ी पर बैठाकर बिंदौरी निकाली। इस अवसर पर पिता करतार सिंह, माता बिंददेवीू, भाई दशरथ बांगड़वा सहीत अनेक ग्रामीण मौजुद थे

रामनगर में लाडो की बिंदोरी निकलते हुए

प्रधानाचार्य बाबुलाल सैनी की लाडो बिटिया अंजली (गोलू) की बिंदौरी शुक्रवार रात्रि को बाघोली के रामनगर में घोड़ी पर बिठाकर निकाली गई। इस अवसर पर भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष एडवोकेट जतन किशोर सैनी, लालचन्द सैनी, किशनलाल सैनी,मंजू सैनी, बनवारीलाल, रघुनाथ, प्रभुराम, बंशीधर सैनी आदि मौजुद थे।