Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गाड़ी की टक्कर से व्यापारी को जान से मारने का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

सुचना पर पहुंचे चिड़ावा डीएसपी घटनास्थल का मुआयना करते हुए
पुलिस थाने में नारेबाजी करते आक्रशित व्यापारी

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] अनाज मंडी के एक सीमेंट व्यापारी को बीती रात गाड़ी की टक्कर मारकर जान से मारने के प्रयास में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर वारदात में काम में ली गई गाड़ी को जब्त कर लिया है। सहायक थाना अधिकारी अमर सिंह ने बताया कि व्यापारी नरेश अग्रवाल की मंडी में सीमेंट की दुकान है सोमवार रात को व्यापारी नरेश मंडी से अपने घर आकर दरवाजे को खटखटा रहा था तभी पीछे से कैंपर गाड़ी मे सवार होकर आये वार्ड पांच के जोगेंन्द्र उर्फ जग्गु व काकोडा निवासी बलवान ने गाड़ी को तेज गति से भगाकर दरवाजे को टक्कर मारी टक्कर इतनी जबरदस्त थी की दरवाजे की दीवार में भी दरार आ गई व गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। गनीमत रही नरेश ने आरोपियों की नीयत को भांपते हुए दुसरी और छलांग लगा दी जिससे दीवार व गाड़ी के बीच में आने से बच गया। घटना के बाद नरेश अग्रवाल की सुचना पर गश्त पर गई पुलिस ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया इलाके मे नाकाबंदी करवा आरोपी जोगेंन्द्र उर्फ जग्गु को मंगलवार सुबह गिरफ्तार कर लिया।

सुचना पर पहुंचे चिड़ावा डीएसपी घटनास्थल का मुआयना करते हुए

वारदात मे काम मे ली गई गाड़ी को भी जब्त कर लिया। घटना में शामिल दुसरे आरोपी बलवान को पुलिस तलाश कर रही है। सुचना पर पहुंचे चिड़ावा वृताधिकारी प्रताप मल केडिया ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया।
-घटना से आक्रोशित व्यापारियों ने किए प्रतिष्ठान बंद
मंगलवार सुबह जब मंडी व्यापारियों को घटना की जानकारी मिली तो मंडी के व्यापारी आक्रोशित हो गए। आक्रोशित व्यापारी अपने प्रतिष्ठान बंद कर पीड़ित नरेश के साथ थाने पहुंचकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे, वहीं दुसरे आरोपी को अतिशिघ्र गिरफ्तार कर कड़ी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर सुरेन्द्र धांसर, लीलाधर छापडिय़ा, शंकर दादा, कमल पालिया, महेश हलवाई, रामरतन जिंदल, अनिल बिलोटिया, दिनेश बिलोटिया, मनोज जिंदल, दिनेश कुमार सहित सैंकड़ों व्यापारी मौजूद थे। डीएसपी के आश्वासन के बाद करीब दो घंटे बाद व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान खोले।