Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गादली ठोठी के स्कूल में स्थापित की मां सरस्वती की मूर्ति

बुहाना[सुरेंद्र डैला] आदर्श राउमावि गादली ठोठी में मंत्रोच्चारण के साथ मां सरस्वती की मूर्ति की स्थापना की गई प्रधानाध्यापक विनोद कुमार शर्मा ने बताया कि पंडित महावीर शर्मा के मंत्रोच्चारण में भामाशाह इंद्रसिंह शेखावत, नरेश सिंह की ओर से मां सरस्वती की मूर्ति स्थापित की गई। उन्होंने अपने स्व. पिता गीरधारीसिंह की यादगार में मूर्ति लगवाई हैं। शर्मा ने कहा कि मां सरस्वती शिक्षा की देवी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिसर में स्थापित यह मूर्ति विद्यार्थियों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिये प्रेरित करने का कार्य करेगी। उन्होंने विद्यार्थियों से भी आह्वान किया कि वे अच्छी शिक्षा के साथ-साथ अच्छे संस्कार भी ग्रहण करें। मूर्ति अनावरण के पश्चात प्रसाद वितरण का भी आयोजन किया गया। इस मौके पर डॉ. ओमवीर शर्मा, हवलदार बिरजूसिंह, कुलदीपसिंह, अजीतसिंह तंवर, हलवदार बिरजूसिंह, अजीत सिंह तंवर, कृष्ण सिंह, नरेश सिंह, कैलाश सिंह, रमेश सिंह, महेंद्र सिंह, सुबेदार रामोवतार सिंह आदी मौजूद थे।