Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

झुंझुनूं जन्नत कॉम्पलेक्स में चल रहा था ताश पत्तों पर जुआ, मालिक भी नामजद

Jhunjhunu police raid gambling den and seize cash

जुआ अड्डे पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 4 गिरफ्तार

झुंझुनूं शहर में अवैध जुआ गतिविधियों के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए जन्नत कॉम्पलेक्स में चल रहे जुआ अड्डे का भंडाफोड़ किया है। कोतवाली थाना पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर ₹46,040 नकद व ताश की पत्तियां जब्त की हैं।

कैसे हुई कार्रवाई?

दिनांक 21 दिसंबर 2025 को पुलिस को मुखबिर से विशेष सूचना मिली कि रोड नंबर 03, स्काईलाइन अस्पताल के पास स्थित जन्नत कॉम्पलेक्स की दूसरी मंजिल पर ताश पत्तों पर जुआ खेला जा रहा है।

सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने फ्लैट नंबर 04 पर छापेमारी की, जहां चार लोग रुपयों का दांव लगाकर जुआ खेलते पाए गए।

पुलिस टीम की भूमिका

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय (IPS) के निर्देशन में,
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र सिंह राजावत (RPS) के मार्गदर्शन और
वृताधिकारी गोपाल सिंह ढाका (RPS) के सुपरविजन में की गई।

टीम का नेतृत्व कोतवाली थानाधिकारी श्रवण कुमार ने किया।

क्या-क्या हुआ बरामद?

  • ₹46,040 नगद राशि
  • ताश की पत्तियां (जुआ सामग्री)

बरामद राशि को जुआ की रकम मानते हुए जब्त किया गया।

कॉम्पलेक्स मालिक भी नामजद

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि यह फ्लैट इमरान खान (निवासी रोड नंबर 03, झुंझुनूं) का है।
आरोप है कि फ्लैट मालिक की अनुमति से पिछले 8–10 दिनों से जुआ खेला जा रहा था, जिसके बदले प्रतिदिन ₹2000 किराया दिया जा रहा था।

कॉम्पलेक्स मालिक इमरान खान की तलाश जारी है।

किन धाराओं में मामला?

पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ—

  • जुआ अधिनियम
  • संगठित अपराध की धाराएं

में प्रकरण दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी

  1. गुलाब पुत्र प्रभातीलाल, उम्र 60 वर्ष, वार्ड 32
  2. साजिद अली पुत्र कासम अली, उम्र 50 वर्ष, वार्ड 41
  3. साबिर अहमद पुत्र गुलाम हुसैन, उम्र 55 वर्ष, वार्ड 41
  4. अब्दुल रजाक पुत्र गन्नीखान, उम्र 60 वर्ष, वार्ड 22
    (सभी निवासी झुंझुनूं, थाना कोतवाली)