सुलताना (झुंझुनूं)। पुलिस थाना सुलताना और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) झुंझुनूं की संयुक्त कार्रवाई में पायल होटल सुलताना से ताश के पत्तों पर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
घटना 15 मई की है, जब थानाधिकारी रविंद्र कुमार और AGTF सदस्य कांस्टेबल अमित कुमार को सूचना मिली कि पायल होटल (चिड़ावा रोड, सुलताना) में एक कमरे के अंदर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम
दबीश के दौरान चार लोग ताश के पत्तों पर दांव लगाते पाए गए। पूछताछ में उनके नाम व पते इस प्रकार रहे:
- सुनील कुमार पुत्र रामनिवास, निवासी खुडौत, थाना चिड़ावा (झुंझुनूं)
- इरशाद पुत्र ईसाख, निवासी वार्ड 15, सुलताना
- करतार पुत्र रतिराम, निवासी टहला, जिला महेंद्रगढ़ (हरियाणा)
- अंशुल पुत्र भीमसिंह, निवासी वार्ड 14, नारनौल शहर (हरियाणा)
जप्त सामग्री
- ₹28,540 नकद
- ताश के पत्ते
- तीन वाहन:
- फोर्ड ईको स्पोर्ट्स (HR-36-AB-1741)
- हुंडई i20 (HR-34-H-7844)
- बुलेट मोटरसाइकिल (RJ-18-QS-2340)
कोई लाइसेंस नहीं मिला
जब उनसे जुआ खेलने का लाइसेंस या अनुमति पत्र मांगा गया, तो कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।
इस पर जुआ अधिनियम के तहत सभी को गिरफ्तार कर थाना सुलताना में मामला दर्ज किया गया है।
टीम में शामिल रहे अधिकारी
- एजीटीएफ: अमित कुमार (कांस्टेबल), दिनेश कुमार (साइबर सेल प्रभारी), प्रवीण, सुरेन्द्र, दिनेश, विक्रम, अकिंत
- पुलिस थाना सुलताना: थानाधिकारी रविंद्र कुमार सहित जाप्ता