Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

गंदे पानी की निकासी के स्थाई समाधान को लेकर सौंपा ज्ञापन

फरट चौराहे पर

सूरजगढ़ [के के गाँधी ] कस्बे की तरफ से फरट चौराहे पर जाने वाले मुख्य मार्ग और कई वर्षों से इकट्ठा होने वाला गंदा पानी वार्डवासियों के लिए नासूर बन चुका है। जिसके स्थाई समाधान के लिए वार्ड वासी पहले भी कई बार आवाज उठा चुके हैं। बरसात के दिनों में पुरा रास्ता गंदे पानी से लबालब हो जाता है जिससे लोगों का पैदल निकलना तो दूर गाड़ी भी नही निकल सकती। गुरुवार को नगरपालिका वाइस चेयरमैन के नेतृत्व में वार्डवासियों द्वारा रास्ते के स्थाई समाधान हेतु अधिशासी अधिकारी अनिल चौधरी को ज्ञापन सौंपा गया। अधिशासी अधिकारी अनिल चौधरी ने जल्द ही स्थाई समाधान करने का आश्वासन दिया मौके पर विजेंदर सिंह, जसराम, रामनिवास शर्मा, बाबूलाल सैनी, विष्णु, श्याम सुंदर सैनी, जयवीर, चिमनलाल, सत्यवीर, नरेंद्र, शैतान, राजकरण, राजेश, नरेश, घीसा राम दायमा सहित काफी लोग उपस्थित रहे।