सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक और सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया ने गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 की पहली प्रतिभागी सूची जारी कर दी है। इस अवसर पर संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने दिल्ली स्थित राजघाट से औपचारिक घोषणा की।
झुंझुनूं व सीकर के प्रतिभागी शामिल
घोषित सूची में झुंझुनूं जिले से डॉ. अजब सिंह, नीलम मुकेश वर्मा, डॉ. महेंद्र सिंह नेहरा, शिक्षाविद् दिनेश कुमार, विजय हिंद जालिमपुरा, अनूप कुमार और भरत लाल के नाम शामिल हैं।
सीकर जिले से डॉ. एस.के. फगेडिया को भी इस सम्मान के लिए चयनित किया गया है।
देशभर से आए नाम
सूची में गुरुग्राम, बिहार, दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, लखनऊ समेत कई राज्यों के प्रतिभागी शामिल हैं।
धर्मपाल गांधी ने बताया कि यह पुरस्कार 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा।
निःशुल्क पंजीकरण प्रक्रिया
गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड के लिए पंजीकरण 5 अगस्त से शुरू हो चुका है और 20 अगस्त तक निःशुल्क रहेगा।
संस्थान का दावा है कि वह प्रतिभागियों से किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेता, जबकि कई संगठन सम्मान के नाम पर पैसा वसूलते हैं, जो गलत है।
“हम उन प्रतिभाओं को सम्मानित करते हैं, जो ईमानदारी से समाज सेवा, देश सेवा या किसी भी क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही हैं।” – धर्मपाल गांधी
पुरस्कार का उद्देश्य
गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड हर साल उन व्यक्तियों को दिया जाता है, जिन्होंने साहित्य, समाज सेवा, शिक्षा, संस्कृति या अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया हो।