सूरजगढ़ (झुंझुनूं) – राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में 1 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह – गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड 2025 के लिए चयन समिति ने प्रतिभागियों की दूसरी सूची जारी कर दी है।
शेखावाटी लाइव के नीरज कुमार सैनी को राष्ट्रीय सम्मान
इस वर्ष पत्रकारिता के राष्ट्रीय पुरस्कार के रूप में गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड शेखावाटी लाइव के प्रमुख नीरज कुमार सैनी को प्रदान किया जाएगा।
दूसरी सूची में देशभर के प्रतिभागी
सूची में शाहदरा (दिल्ली) से सरिता गुप्ता, तारानगर से राकेश कुमार कल्ला, उदयपुर से कोमल जटिया, नोएडा से अजय शाह, कूचबिहार (प. बंगाल) से डॉ. सीता देवी राठी, भोमपुरा से होशियार सिंह, किठाना से देवेंद्र सिंह, झारिया (चूरू) से श्रीमती राजू कुमारी, झुंझुनूं से रामेश्वर लाल कल्याण व सिंगर जाकिर अब्बासी, बिहार से डॉ. सरोज कुमार गुप्ता, सिंघाना से डीपी सैनी, नागौर से हिदायत खां, जयपुर से मनीष बैरवा, नवलगढ़ से रमाकांत सोनी, काजड़ा से भरत नागवान, शाहपुरा से लालचंद रैगर, दिल्ली से चंद्रमणि मणिका, पिलानी से बाबूलाल घोघलिया, सीकर से रामदेव सिंह पूनियां, जिला बारां से संजय कुमार मेघवाल आदि नाम शामिल हैं।
बिना शुल्क मिलता है सम्मान
संस्थान अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने बताया कि यह पुरस्कार हर वर्ष उन प्रतिभाओं को दिया जाता है, जिन्होंने अपने-अपने क्षेत्रों में ईमानदारी और उत्कृष्टता से कार्य किया है।
उन्होंने कहा, “गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड के लिए कोई पंजीकरण शुल्क नहीं लिया जाता। चयन प्रक्रिया राष्ट्रीय स्तर पर पारदर्शी तरीके से होती है।”