Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान: सूरजगढ़ में जारी हुई तृतीय सूची

Third list of Gandhi Seva Ratna Award 2025 released in Surajgarh

सूरजगढ़ (झुंझुनूं)। राष्ट्रीय साहित्यिक, सांस्कृतिक व सामाजिक संस्थान आदर्श समाज समिति इंडिया की ओर से हर साल आयोजित होने वाला राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह इस बार ऐतिहासिक बनने जा रहा है।

आयोजन 1 सितम्बर 2025 को सूरजगढ़ (झुंझुनूं) में होगा, जहां गाँधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 प्रदान किए जाएंगे। इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण की प्रतीक काजड़ा सरपंच मंजू तंवर ने प्रतिभागियों की तृतीय सूची जारी की।


तृतीय सूची में शामिल नाम

संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने बताया कि इस सूची में देशभर से उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिभाशाली लोग शामिल किए गए हैं। इनमें प्रमुख नाम हैं –

  • राजस्थान (बारां): राष्ट्रपति सम्मानित सामाजिक कार्यकर्ता बाबूलाल निर्मल
  • अजमेर (पुष्कर): तुहिना प्रकाश शर्मा
  • चूरू: सुशील राठौड़, ओमप्रकाश खीवांसरिया
  • झुंझुनूं: डॉ. पूनम सिंघल, जीवनी देवी सैनी, पार्वती देवी, सुशील वर्मा बिशनपुरा
  • नवलगढ़: सुरेश कुमार जांगिड़, संत कुमार सारथि
  • दिल्ली: ज्योति जुल्का ‘राम’, ईशा भारद्वाज
  • चिड़ावा: निकिता चौधरी
  • जयपुर: हेमलता कांसोटिया, तेज सिंह राठौड़
  • सीकर (खंडेला): डॉ. कैलाश शर्मा गोविंद
  • अन्य: दरिया सिंह धायल (नरहड़), नरेंद्र बहलान (रामपुरा बेरी), भूपेंद्र यादव (अटरू), सुधाकर श्रीवास्तव (धौलपुर), शिवदान सिंह भालोठिया (स्यालू) आदि।

ऐतिहासिक बनेगा समारोह

सरपंच मंजू तंवर ने कहा –
“अब तक की तीन सूचियों में देशभर से जो प्रतिभाएं चुनी गई हैं, उनके आधार पर यह समारोह प्रेरणादायी और ऐतिहासिक साबित होगा।”

संस्थान के अध्यक्ष धर्मपाल गाँधी ने स्पष्ट किया कि
“आदर्श समाज समिति किसी भी सम्मान के लिए शुल्क नहीं लेती। प्रतिभाओं को केवल उनकी उपलब्धियों के आधार पर ही सम्मानित किया जाता है।”


समाज को संदेश

समारोह का उद्देश्य उन प्रतिभाओं को पहचान देना है, जिन्होंने देश सेवा, समाज सेवा, पत्रकारिता, साहित्य, कला, पर्यावरण या सांस्कृतिक क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है।