Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: सूरजगढ़ में ऐतिहासिक राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह 1 सितंबर को,छठी सूची जारी

Surajgarh hosts Gandhi Seva Ratna Award 2025, national talents honored

132 प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा सूरजगढ़ का राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह

सूरजगढ़।आदर्श समाज समिति इंडिया के तत्वावधान में गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड-2025 राष्ट्रीय प्रतिभा सम्मान समारोह 1 सितंबर को सूरजगढ़ के होटल रानी बाग में होगा। यह आयोजन स्व. श्री बजरंग लाल गांधी स्मृति दिवस पर आयोजित किया जा रहा है, जिसे इस बार ऐतिहासिक व अनूठा बनाने की तैयारियां चरम पर हैं।

प्रतिभागियों की छठी सूची जारी

आदर्श समाज समिति की राष्ट्रीय चयन समिति ने शनिवार 30 अगस्त को वर्ष 2025 के लिए सम्मानित होने वाली छठी सूची जारी की। समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गांधी के मुताबिक, अब तक छह सूचियों में देशभर के लगभग 132 व्यक्तित्वों का चयन हुआ है, जो संस्था के इतिहास में पहली बार है। कार्यक्रम प्रभारी मनजीत सिंह तंवर सहित अनेक गणमान्य इस मौके पर उपस्थित रहे।

किसका होगा सम्मान?

समारोह में अलवर के फूलचंद वर्माझुंझुनूं के नरेंद्र सिंह शेखावतबारां के प्रहलाद बैरवाजयपुर के शीतल सैननवलगढ़ के सुरेंद्र सिंह ख्यालियासूरजगढ़ के बाबूलाल बडगूजर तथा अन्य जिलों सहित देश के कई राज्यों के प्रतिनिधियों को सम्मानित किया जायेगा। चयन समिति ने बताया, “हर क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान देने का प्रयास जारी है।”

संस्कृति एवं योग का संगम

इस विशेष अवसर पर गोल्ड मेडलिस्ट अंतर्राष्ट्रीय योगा खिलाड़ी सुदेश खरड़िया के नेतृत्व में योग कला प्रदर्शन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी रखे गए हैं। चयनित बच्चों और सभी क्षेत्रीय प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा।

आयोजकों और समाज का उत्साह

संस्थान अध्यक्ष धर्मपाल गांधी ने कहा, “गांधी सेवा रत्न अवॉर्ड समारोह ऐतिहासिक बनने जा रहा है। शेखावाटी सहित पूरे देश से समाजसेवी, साहित्यकार, पर्यावरण प्रेमी, शिक्षक और खिलाड़ी इसमें शिरकत करेंगे।