बगड़ में गणेश चतुर्थी उत्सव
झुंझुनूं जिले के बगड़ कस्बे में स्थित ज्योति माहेश्वरी फाउण्डेशन द्वारा संचालित
- शिवओंकार माहेश्वरी तकनीकी संस्थान,
- कृष्णादेवी माहेश्वरी फार्मेसी कॉलेज एवं
- बगड़ इंस्टीट्यूट फॉर ट्रेनिंग ऑफ ट्रेनर्स
में गणेश चतुर्थी के अवसर पर गणेश पूजन और अभिषेक का आयोजन किया गया।
पूजन व अभिषेक
संस्थान के सीईओ विकास खटोड़ ने गणेश प्रतिमा का अभिषेक कर पूजन की शुरुआत की।
ओमप्रकाश शर्मा और गौतम शर्मा ने वेद मंत्रों एवं विधि-विधान के साथ पूजा सम्पन्न करवाई।
स्टाफ और प्राचार्य की सहभागिता
इस अवसर पर तीनों कॉलेजों के प्राचार्य और स्टाफ सदस्य बड़ी श्रद्धा और उत्साह के साथ पूजा में शामिल हुए।
प्रसाद वितरण
पूजन के उपरांत तीनों संस्थानों में प्रसाद का वितरण किया गया और सभी ने मिलकर गणेश चतुर्थी का पर्व उल्लासपूर्वक मनाया।