उदयपुरवाटी कस्बे में बुधवार को गणेश चतुर्थी पर्व बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाया गया। कस्बे के पांचबत्ती स्थित श्री गणेश मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं।
दिनभर उमड़ी भक्तों की भीड़
मंदिर सेवा समिति के शिव प्रसाद चेजारा ने बताया कि दिनभर श्रद्धालु गणेश भगवान के दर्शन करने पहुंचे। प्रातःकाल भगवान को भोग लगाया गया और इसके बाद भंडारे का आयोजन किया गया। शहर और आसपास के गांवों से आए हजारों भक्तों ने प्रसादी ग्रहण की।
भक्तों ने जताई आस्था
स्थानीय दुकानदार बाबा अशोक सैनी ने कहा कि “हर वर्ष की तरह इस बार भी विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसादी ग्रहण की। माना जाता है कि यहां प्रसाद ग्रहण करने से भक्तों की मनोकामना पूरी होती है।”
भजन संध्या से गूंजा मंदिर
गणेश चतुर्थी की पूर्व संध्या पर मंदिर परिसर में भजन संध्या आयोजित हुई। शेखावाटी के कलाकारों ने भक्ति रस से भरे भजनों की प्रस्तुति देकर भक्तों को भाव-विभोर कर दिया।
मनोकामना पूर्ण करने वाले गणेश जी
मंदिर पुजारी सोनू महाराज ने बताया कि पीपल वाले गणेश जी को “मनोकामना पूर्ण गणेश भगवान” कहा जाता है। श्रद्धालु यहां नारियल बांधकर मन्नत मांगते हैं और विश्वास है कि गणेश जी उनकी हर इच्छा पूरी करते हैं।
दो दिवसीय आयोजन में सेवा भावना
भंडारे और कार्यक्रमों के आयोजन में कुमावत, चेजारा, सोनी, सैनी व अन्य समाजों के कार्यकर्ताओं ने सेवा दी। सर्व समाज की भागीदारी ने आयोजन को भव्य रूप दिया।