मण्डावा, मण्डावा विधानसभा क्षेत्र के सिरियासर कला गांव स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में चल रहे सात दिवसीय गणेश महोत्सव का समापन मंगलवार को हुआ।
भाजपा जिला उपाध्यक्ष ढूकिया रहे मुख्य अतिथि
इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया ने समारोह में भाग लिया। उन्होंने कहा कि –
“गणेश मंदिर हमारे गौरवशाली इतिहास और आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक है। यह मंदिर समाज में एकता, भक्ति और सद्भाव का संदेश देता है।”
ग्रामीणों की बड़ी भागीदारी
समापन कार्यक्रम में आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में मौजूद रहे। स्थानीय समाजसेवियों और युवाओं ने भी धार्मिक आयोजनों में सक्रिय भूमिका निभाई।
उपस्थित गणमान्य
कार्यक्रम में रामजीलाल जांगिड़, राकेश कुमावत, कुम्भाराम जांगिड़, अमरचन्द, बलवान लोयल, राजेन्द्र प्रसाद, पंडित बजरंगलाल, समुन्दर, धर्मपाल, विजेन्द्र जांगिड़, नागेश जांगिड़, आयुष और मोहित सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।