Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गणेशोत्सव का विसर्जन के साथ समापन

हीरवा गांव में

हीरवा,कस्बे में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणपति की स्थापना के बाद आज पंडित पुनीत शर्मा व मंदिर पुजारी अशोक शर्मा के सानिध्य में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महा आरती की गयी। गाड़ाखेड़ा चौकी इंचार्ज शेरसिंह फौगाट व बसंत होटल के संचालक प्यारेलाल धनखड़ द्वारा भगवान गणेश को 56 भोग का प्रसाद लगा कर श्रद्धालुओं में वितरण किया गया। ग्रामीणों द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी गई। आज के दिन की तरह पिछले 10 दिनों पूजा,आरती कर गणेश भगवान को भोग लगाया गया। इसके बाद गांववासियों द्वारा गाजे बाजे व शाही लवाजमें के साथ गांव में गणेश यात्रा का भ्रमण हर्षोल्लास के साथ कर विसर्जन के समय फिर से पूजा की गई।श्रद्धालुओं ने गणपति बप्पा मोरिया, अगले बरस तू जल्दी आ के उद्घोष से आसमान को गुंजायमान कर 10 दिन चले गणेशोत्सव का विसर्जन कर समापन किया। इसे उत्तर पूजा भी कहा जाता है।अनंत चतुर्दशी पर प्रतिमा का विसर्जन किया गया। इस अवसर पर नारायण सिंह शेखावत, मुरलीधर अग्रवाल, शिवकुमार अग्रवाल , संजय अग्रवाल, पंडित पुनीत शर्मा, श्याम सुंदर शर्मा, ठाकुर जी मंदिर के पुजारी अशोक पुजारी सहित भक्तगणों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।