Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गंगोत्री से कावड़ लाए श्रद्धालुओं का उदयपुरवाटी में हुआ भव्य स्वागत

Devotees welcomed with garlands in Udaipurwati after Kawad Yatra

उदयपुरवाटी, झुंझुनूं गंगोत्री से पवित्र जल लेकर लौटे 13 कांवड़ यात्रियों का गुरुवार को नई सब्जी मंडी चौराहे पर भव्य स्वागत किया गया। यह स्वागत पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष छोटू राम सैनी के नेतृत्व में पुष्पमालाएं पहनाकर किया गया।

श्रद्धालुओं का स्वागत

स्वागत करने वालों में पार्षद भागीरथ सैनी, पूर्व मंडल अध्यक्ष गीदाराम सैनी, पूर्व पार्षद जगदीश बागड़ी, केसर देव, जयराम सैनी, रतनलाल सैनी सहित मंडी समिति के कई सदस्य उपस्थित रहे।

कांवड़ लाने वाले श्रद्धालु

कांवड़ यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं में सुरेश सैनी, पन्नालाल गुर्जर, श्रवण कुमार मीणा, विनोद कुमार सैनी, गिगराज टेलर, राकेश कुमार सैनी, हेमराज सैनी, बलाराम, अभिषेक, गोपाल सैनी, मुकेश कुमार सैनी सहित कुल 13 लोग शामिल थे। ये श्रद्धालु सीकर, हर्ष, उदयपुरवाटी सहित विभिन्न गांवों से जुड़े हुए हैं।

शिवभक्ति से गूंजा क्षेत्र

जैसे ही कांवड़िए गंगोत्री से यात्रा पूर्ण कर नई सब्जी मंडी पहुंचे, “बोल बम” के जयघोष के साथ पूरा क्षेत्र शिवमय हो उठा। श्रद्धालुओं का भक्ति और उत्साह से भरा यह दृश्य हर किसी को भावविभोर कर गया।