Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News : 1 किलो गांजा जप्त, आरोपी “घोड़ा” गिरफ्तार

Pilani police seize 1 kg ganja, arrest Aryan Ghoda

पुलिस ने भुतनाथ मंदिर के पास आरोपी को धर दबोचा

पिलानी, झुंझुनूं पुलिस थाना पिलानी की टीम ने 1 किलो 104 ग्राम अवैध गांजा और एक स्कुटी जप्त करते हुए आरोपी आर्यन उर्फ घोड़ा (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया। यह कार्यवाही थानाधिकारी चन्द्रभान पुनि के नेतृत्व में संपन्न हुई।

घटना का विवरण

08 जनवरी 2026 को पुलिस टीम भूतनाथ मंदिर के पास सायंकालीन गश्त पर थी।
टीम ने एक संदिग्ध एक्टिवा स्कुटी चालक को रुकवाकर तलाशी ली। तलाशी में उसके पास 1 किलो 104 ग्राम गांजा पाया गया।

आरोपी के पास गांजा रखने का कोई वैध अनुज्ञापत्र नहीं था। इस कारण गांजा और स्कुटी को जप्त किया गया और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी की जानकारी

  • नाम: आर्यन उर्फ घोड़ा
  • पिता: प्रेम कुमार
  • उम्र: 21 साल
  • जाति: नायक
  • पता: वार्ड नं. 15, कस्बा पिलानी, थाना पिलानी, जिला झुंझुनूं

पुलिस कार्रवाई और अनुसंधान

गिरफ्तार आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान कैलाशचन्द उनि., थानाधिकारी थाना मण्ड्रेला द्वारा जारी है।
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र सिंह राजावत RPS के निर्देशन में यह कार्यवाही सफलतापूर्वक संपन्न हुई।