उदयपुरवाटी कैलाश बबेरवाल। जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अवैध गांजा से भरा कंटेनर जब्त किया है। यह कार्रवाई मंडावरा के पास ताल बस स्टैंड पर देर रात की गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अवैध गांजे से भरा कंटेनर उड़ीसा से आ रहा था
100 से 200 कट्टों में भरा था गांजा
सूत्रों के अनुसार, कंटेनर में लगभग 100 से 200 कट्टे गांजे से भरे होने का अनुमान है। गांजे की कुल मात्रा 10 क्विंटल से अधिक होने का अनुमान है। कार्रवाई जारी है
रात्रि गश्त के दौरान सूचना मिली कि नीमकाथाना की ओर से गांजा से भरा ट्रक आ रहा है। इसी सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।
— डीएसपी राजवीर सिंह, नवलगढ़
ड्राइवर-खलासी हिरासत में, कांटे से हो रहा तोल
कार्रवाई के दौरान पुलिस ने:
- ट्रक ड्राइवर और खलासी को हिरासत में लिया
- कंटेनर को जब्त कर वजन तोलने के लिए कांटा मंगवाया
- पुलिस की टीम ने मौके पर ही तलाशी अभियान शुरू किया
पुलिस ने मीडिया को रोका, कार्रवाई के बाद होगा खुलासा
पुलिस ने इस दौरान पत्रकारों को घटनास्थल के पास जाने की अनुमति नहीं दी। अधिकारियों का कहना है कि:
कार्रवाई पूरी होने के बाद ही एसपी स्तर पर प्रेस वार्ता कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।
— थानाधिकारी कस्तूर वर्मा “निशांत”
राजस्थान की बड़ी कार्रवाई में गिना जाएगा मामला
डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई राजस्थान में गांजा तस्करी के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक हो सकती है।