चिड़ावा (झुंझुनूं)। कस्बे की सुल्ताना रोड पर अनाज मंडी से सब्जी मंडी तक इन दिनों सड़क किनारे कचरे का अंबार लगा हुआ है। कचरे से उठ रही तेज बदबू के कारण आमजन को सड़क से गुजरना मुश्किल हो गया है।
आवारा पशु खा रहे गंदगी
कचरे में पड़ी सड़ी-गली सब्जियां और गंदगी को आवारा पशु खा रहे हैं, जिससे उनके बीमार पड़ने का खतरा बढ़ गया है। कई पशु पहले से बीमार दिखाई दे रहे हैं।
आमजन परेशान, प्रशासन मौन
स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर पालिका और प्रशासन इस समस्या पर ध्यान नहीं दे रहा। कचरे की वजह से मच्छर व मक्खियों का प्रकोप भी बढ़ रहा है, जिससे बीमारियां फैलने का अंदेशा है।
लोगों में रोष
राहगीरों ने कहा कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो रहा। लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सफाई नहीं हुई तो वे नगर पालिका कार्यालय का घेराव करेंगे।