Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गार्गी पुरस्कार समारोह में 74 छात्राऐं होगीं सम्मानित

राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय झुन्झुनूं की

झुन्झुनूं, स्थानीय गणपति नगर स्थित राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, झुन्झुनूं की 74 गार्गी छात्राऐं 7 फरवरी को आयोजित होने वाले बालिका शिक्षा फाउण्डेशन राजस्थान, जयपुर की ओर से माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्तर पर 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली बालिका सम्मानित होगी। प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने यह जानकारी देते हुऐ सम्मानित होने वाली गार्गी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामनाऐं की है। संस्था सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, एकेडमिक डायरेक्टर डॉ. शिखा सहाय ने उपस्थित गार्गी छात्राओं के ग्रुप फोटो कार्यक्रम में बधाई दी। इंजी. पीयूष ढूकिया ने बालिकाओं से मेहनत, लगन के साथ पढ़-लिख कर संस्था व परिवारजनों का नाम रोशन करने की बात् कही एवं संस्था की मेधावी छात्रा सुनीता मीणा को इन्दिरा प्रियदर्शनी अर्वाड हेतु चयन होने पर बधाई दी। इस अवसर पर संस्था के अनेक प्राध्यापक मौजूद थे।