गढ़ला कला (उदयपुरवाटी), उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र के गढ़ला कला गांव में स्थित वीरचक्र सिपाही हनुमाना राम राजकीय सीनियर सैकंडरी स्कूल में छात्र और शिक्षक जिंदगी दांव पर लगाकर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। स्कूल के मुख्य गेट के ठीक ऊपर से 11,000 वोल्ट की हाईटेंशन लाइन गुजर रही है, जो हर पल जानलेवा हादसे का खतरा बनी हुई है।
जर्जर भवन, टपकती छतें
स्कूल के कई कमरे इतने जर्जर हो चुके हैं कि बरसात में छत से पानी टपकता रहता है। बच्चों का ध्यान पढ़ाई में कम और सुरक्षा को लेकर ज्यादा रहता है।
16 माह से अटके आदेश
स्थानीय ग्रामीणों और स्कूल स्टाफ ने कई बार इस समस्या की शिकायत की। सहायक अभियंता द्वारा 16 महीने पहले विद्युत लाइन हटाने के आदेश तो दे दिए गए, लेकिन आज तक कोई अमल नहीं हुआ। हर मानसून में खतरा और बढ़ जाता है, लेकिन जिम्मेदार अब तक सोए हुए हैं।
नामांकन पर असर
सरकार नामांकन बढ़ाने की बात तो करती है, लेकिन जब तक आधारभूत संरचना सुधारी नहीं जाती, तब तक अभिभावकों का विश्वास नहीं लौटेगा। कई माता-पिता अब बच्चों को निजी स्कूलों में भेजने को मजबूर हो गए हैं।
गांव का गौरव, बना चिंता का कारण
यह स्कूल वीरचक्र विजेता सिपाही हनुमाना राम के नाम पर है और गांव का गौरव माना जाता है, लेकिन विभागीय अनदेखी ने इसे बदहाल बना दिया है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है:
“बच्चों की जान के साथ खिलवाड़ अब और बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करेंगे।“
सवाल जो उठते हैं
- क्या 11 हजार वोल्ट की लाइन हटाने का आदेश महज दिखावा था?
- स्कूल की जर्जर हालत के बावजूद सरकार क्यों चुप है?
- कब तक बच्चों की जान को जोखिम में डालकर पढ़ाई कराई जाएगी?