Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: गौ-तस्करी मामले में वांछित आरोपी संदीप गुर्जर गिरफ्तार

Police arrested gau smuggling accused Sandeep Gurjar from Jhunjhunu's Pacheri Kalan after 25-day manhunt

झुंझुनूं, पुलिस थाना पचेरीकलां ने गौ-तस्करी प्रकरण में लंबे समय से वांछित चल रहे आरोपी संदीप गुर्जर को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। आरोपी को गठित विशेष टीम द्वारा दस्तयाब किया गया, जहां पूछताछ में उसने जुर्म कबूल कर लिया।


घटना का पूरा विवरण

दिनांक 9 जून 2025 को परिवादी सरजीत पुत्र सज्जनलाल जाट, निवासी शाहपुर, थाना सिघांना ने रिपोर्ट दी थी कि

“संदीप गुर्जर और मानसिंह जाट द्वारा एक बोलेरो पिकअप में गोवंश भरकर उन्हें मेवात (गुड़गांव) ले जाया जा रहा है।”

मुखबिर से सूचना मिलने पर सरजीत अपने साथियों के साथ सिघाना पहुंचे। वहां से बोलेरो पिकअप (RJ 18 GC 3096) का पीछा कर उसे सिंघानिया यूनिवर्सिटी के पास रोका गया।

चालक ने अपना नाम मनोहर लाल पुत्र झाबरमल, निवासी गिडानिया थाना चिड़ावा बताया।
गाड़ी में 4 गोवंश क्रूरता से ठूंस-ठूंसकर भरे हुए मिले।


पुलिस कार्यवाही और गिरफ्तारी

थानाधिकारी राजपाल, वृताधिकारी नोपाराम भाकर (RPS) और कार्यवाहक एसपी देवेन्द्र सिंह राजावत (RPS) के निर्देशन में:

  • मनोहर लाल को तुरंत गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।
  • चारों गोवंश को मुक्त कर पशु चिकित्सक से इलाज करवाया गया और उचित देखभाल की व्यवस्था की गई।
  • पुलिस ने बोलेरो को भी जब्त कर लिया।

इसके बाद मुख्य आरोपी संदीप गुर्जर, निवासी तातीजा रोडा की ढाणी, की तलाश में विशेष टीम गठित की गई।

टीम ने संदीप को दस्तयाब कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार किया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।