Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: गौरवी सुंडा ने जीता ब्रॉन्ज, झुंझुनूं को दिलाया इंडिया ओपन में गौरव

Gauravi Sunda wins bronze medal in 25m pistol event at India Open

झुंझुनूं, झुंझुनूं की प्रतिभाशाली शूटर गौरवी सुंडा ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने देहरादून के महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल जूनियर वूमन कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल जीता है।


केवल एक अंक से चूकी सिल्वर से

गौरवी ने 300 में से 254 अंक हासिल किए। गोल्ड उत्तराखंड की प्रगति डांगी को 260 अंकों के साथ और सिल्वर महाराष्ट्र की सिद्धि शरद विभूते को 255 अंकों के साथ मिला। गौरवी सिर्फ 1 अंक से सिल्वर और 6 अंकों से गोल्ड से चूकीं।


पहली बार खेला 25 मीटर इवेंट, पहले से हैं नेशनल मेडलिस्ट

अब तक 10 मीटर और 50 मीटर पिस्टल इवेंट में खेल चुकी गौरवी ने इस बार पहली बार 25 मीटर इवेंट में हिस्सा लिया और मेडल हासिल कर दिखाया कि वो हर फॉर्मेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने में सक्षम हैं।


दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा हैं गौरवी

गौरवी वर्तमान में दिल्ली यूनिवर्सिटी, नॉर्थ कैंपस में पढ़ाई कर रही हैं। हाल ही में उनके फाइनल एग्जाम खत्म हुए और उसके बाद उन्होंने यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता खेली।


अमन चौधरी ने सीनियर वर्ग में जीता सिल्वर

इसी प्रतियोगिता के सीनियर मैन्स इंडिविजुअल कैटेगरी में तिलोका का बास (झुंझुनूं) निवासी और वर्तमान में राजस्थान पुलिस जयपुर में तैनात कांस्टेबल अमन चौधरी ने 270 अंकों के साथ सिल्वर मेडल अपने नाम किया।


परिवार और कांग्रेस जिलाध्यक्ष दिनेश सुंडा की उपस्थिति

गौरवी के पिता, कांग्रेस जिलाध्यक्ष एवं नवलगढ़ प्रधान दिनेश सुंडा ने बेटी की इस सफलता पर देहरादून में ही बधाई दी। पूरा परिवार इस ऐतिहासिक पल में साथ रहा और बेटी की मेहनत और सफलता पर गर्व जताया।