उदयपुरवाटी, संवाददाता कैलाश बबेरवाल। कस्बे के परशुराम भवन में शनिवार को ब्राह्मण समाज की बैठक आयोजित की गई, जिसमें सुंदरकांड पाठ व हवन के बाद समाज के अध्यक्ष पद के लिए चुनाव संपन्न हुए।
बैठक में सर्वसम्मति से गौतम मारवाल को ब्राह्मण समाज का नया अध्यक्ष चुना गया। गौतम मारवाल पूर्व में विप्र फाउंडेशन झुंझुनूं के जिला मंत्री रह चुके हैं और नगर पालिका में मनोनीत पार्षद भी रह चुके हैं।
गौतम मारवाल ने अध्यक्ष बनने के बाद सभी सदस्यों का आभार जताया और कहा कि समाज के सांस्कृतिक और धार्मिक उत्थान के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा, “मेरी प्राथमिकता समाज के युवाओं को जोड़ना और सांझी संस्कृति को आगे बढ़ाना रहेगा।”
बैठक में समाज के पूर्व अध्यक्ष नवल कुमार शर्मा, पार्षद राजेंद्र मारवाल, वैध सुधाकर दाधीच, राजेंद्र रिणवा, नवीन खांडल, अमित खांडल, कृष्ण शर्मा, अरुण शर्मा, हरीश शर्मा, राजेंद्र बेरवाल, घनश्याम बेरवाल, महावीर महर्षि, राजू महर्षि, गोविंद महर्षि सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।