Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

गायत्री यज्ञ के साथ मनाया गणेश महोत्सव

गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे

झुंझुनू आज शनिवार को गायत्री परिवार युग तीर्थ शान्तिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान मे गणेश चतुर्थी के पावन पर्व पर नरोत्तम जांगीड़ के सौजन्य माखर गांव मे गायत्री यज्ञ का आयोजन सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का संचालन एच आर गुप्ता ने गणेशजी की महता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि गणेशजी ऋध्दि सिध्दि के दाता है,विघ्नों के नाश करने वाले हैं, ज्ञान बुध्दि और विवेक के प्रदाता हैं तथा हर कार्य को सफल और पूर्ण करने वाले सर्व प्रथम पूज्य देव गणेशजी महाराज है। इस अवसर पर काफी श्रध्दालुओ ने पूरे उत्साह और उमंग से गायत्री सहित अनेक वेदमन्त्रों से आहुतियां अर्पित की।