Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जी.बी. मोदी विद्या मन्दिर ने बारहवीं कक्षा में राष्ट्रीय सीबीएसई मेरिट प्राप्त

बाकरा रोड़ स्थित जी.बी. मोदी विद्या मन्दिर ने बारहवीं कक्षा में राष्ट्रीय सीबीएसई मेरिट प्राप्त की है। प्राचार्य डॉ. समीर शर्मा ने बताया कि सीबीएसई की ओर से विद्यालय की छात्रा पंकज सिहाग को मेरिट प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ है। पंकज सिहाग ने 12वीं में पेटिंग विषय में 100 मे से 100 अंक प्राप्त किये है।