Posted inEducation News (एजुकेशन समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

जीडीएएल रूंगटा उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर बगङ की छात्रा पायल सैनी ने साबित की श्रेष्ठता

बगड़ नगर के जीडीएएल रूंगटा उच्च माध्यमिक विद्यालय आदर्श नगर ने आज सीनियर विज्ञान के जारी परिणाम में पुनः अपनी श्रेष्ठता साबित की है। विद्यालय की छात्रा पायल सैनी पुत्री महेन्द्र सैनी ने सीनियर विज्ञान विषय में 92.80 प्रतिशत अंकों के साथ बगड नगर में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। छात्रा की सफलता पर प्रशासनिक निदेशक महेन्द्र शास्त्री व प्रधानाचार्य रमाकान्त शर्मा ने छात्रा के घर जाकर उसे मिठाई खिलाई। गौरतलब है कि छात्रा पायल सैनी 10 वीं बोर्ड परीक्षा में में भी राजस्थान विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय बगङ की टोपर छात्रा रह चुकी है।