जिले के उदयपुरवाटी उपखण्ड के ग्राम गढ़ला कलां की पुत्रवधू सरोज मीणा ने प्रथम प्रयास में सीबीएसई यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा 2018 (हिन्दी साहित्य) अच्छे अंकों से उत्तीर्ण करने में सफलता प्राप्त की है। सरोज मीणा वर्तमान में राबाउप्रा. विद्यालय इन्द्रपूरा में तृतीय श्रेणी अध्यापिका के पद पर कार्यरत है। मीणा ने अपनी सफलता को श्रेय अपने माता-पिता व सास-ससुर को दिया है।
गढ़ला कलां की पुत्रवधू सरोज मीणा ने सीबीएसई यूजीसी नेट और जेआरएफ परीक्षा में प्राप्त की सफलता
