Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गढ़ला कला में मीणा समाज की बैठक संपन्न

गढ़ला में मीणा समाज की बैठक में उपस्थित समाज के लोग ।
गढ़ला में मीणा समाज की बैठक में उपस्थित समाज के लोग ।

बाघोली, गढ़ला कला में रविवार को मीणा समाज की बैठक उमराव मीणा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में संदीप मीणा किशोरपुरा ने बताया कि समाज को संगठन कर मजबूत करने, समाज में हो रही बुराईया मिटाने,काग्रेस की विचारधारा पर बूथ लेवल पर अभियान चलाकर समाज को एकत्रित करने आदि पर विचार विर्मश किया गया। आगामी बैठक 14 जुलाई को जोधपुरा पंचायत में होगी। इस दौरान रामसिंह मीणा टोडी, कल्याण सिंह, रामनिवास खरबास की ढ़ाणी, टोडाराम होलदार, मागीलाल मीणा शीथल, मोहनलाल नेवरी, रतनलाल, उमराव सहीत कई लोग उपस्थित थे।