Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

घर घर भगवा छायेगा, राम राज फिर आयेगा-इस्लामपुर में नव वर्ष पर भगवा बाइक रैली निकाली।

कस्बें मे रविवार को हिन्दू नववर्ष विक्रम संवत 2075 के स्वागत एवं चैत्र के नवरात्रा प्रारम्भ होने के अवसर पर भगवा बाइक रैली का आयोजन किया गया। कस्बें के पावर धाम मन्दिर से डीजे के साथ भगवा ध्वजों को लेकर शुरू हुई यह बाइक रैली मुख्य बाजार से होते हुए कस्बें के प्रमुख मार्गो से होते हुुुए माखर से होकर बगड डेरी के बालाजी पर जाकर पूर्ण हुई। कस्बेे के मार्गो मे भगवा ध्वज लहराते रहे। रैली के दौरान जय श्री राम के उद्घोष व नारो से कस्बें का पूरा वातावरण भगवा मय हो गया। सांस्कृतिक गरिमा व राष्ट्रीय गौरव को जाग्रत करने के लिए रैली का आयोजन किया गया। रैली मे क्षेत्र के सैकडो युवकों ने भाग लिया।