Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घर से दौड़ लगाने के लिए निकला युवक वापस घर नही पहुंचा

सिंघाना, थाने में एक व्यक्ति ने अपने पुत्र की गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया है। एचसी सत्यवीर ने बताया कि गुरूवार को शीशराम अहीर निवासी सांतडिय़ा ने रिपोर्ट दी है कि उसका पुत्र दिलबाग बुधवार सुबह घर से दौड़ लगाने के लिए गया था लेकिन जब दस बजे तक घर वापस नही आया तो गांव में पता किया गांव में नही मिलने पर रिश्तेदारों के पास फोन करके जानकारी ली लेकिन कहीं पर भी नही मिला। तो शीशराम ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।