Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घर से गायब हो गए ढाई वर्षीय बालक का शव मिला पानी के टैंक में

ढोसी गांव के ढाई वर्षीय बालक का

खेतड़ी [जयंत खाखरा ] घर से गायब हुए ढोसी गांव के ढाई वर्षीय बालक का आज गुरुवार को सांयकाल घर के पड़ौस में बने एक पानी के टैंक में शव मिलने से सनसनी फैल गई। जांच अधिकारी कमलेश चौधरी ने बताया कि बुधवार को थाने में ढोसी निवासी राजेश कुमार ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि मेरा ढाई वर्षीय पुत्र सुकेश मंगलवार को सांयकाल घर के बाहर अपने चार वर्षीय भाई के साथ खेल रहा था जो अचानक गायब हो गया। इस पर पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए अलग-अलग पुलिस टीमो का गठन कर बालक की तलाश की गई तथा बुधवार को देर सांयकाल डाग स्कावयड की टीम भी बुलाई गई थी परन्तु सफलता नही मिली। आज पड़ौस की महिला भैंस को पानी पिलाने के लिए टैंक खोला तो उसमे बालक का शव मिला। इस पर पुलिस ने बालक के शव को निकलवा कर राजकीय अजीत अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। शुक्रवार को सुबह शव का पोस्टमार्टम होगा। बालक टैंक में कैसे गिरा पुलिस जांच कर रही है।