Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घर से गुडग़ांवा के लिए निकला युवक लापता

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] थाने में युवक ने अपने भाई के गुमशुदा होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस के अनुसार वार्ड नं 9 सिंघाना निवासी संदीप जांगिड़ ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई सुनिल कुमार 12 अक्टुबर को घर से गुडग़ांवा जाने के लिए कहकर गया था लेकिन वो अभी तक उसका कोई अता पता नही है। संदीप ने बताया कि 14 अक्टुबर को उसका फोन आया था जिसमें वह बहकी बहकी बातें कर रहा था उसके बाद से उसका फोन स्वीच ऑफ आ रहा है। हमने सब जगह तलाश कर लिया लेकिन कहीं से कोई जानकारी नही मिल रही। पुलिस ने गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।