Posted inCrime News (अपराध समाचार), Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घरडाना कला में युवक का संदिग्ध हालत में मिला शव, फैली सनसनी

घटना स्थल पर जाँच पर जुटी पुलिस
        घटना स्थल पर जाँच पर जुटी पुलिस

सिंघाना थानान्तर्गत घरडाना कला में गुरूवार को युवक का संदिग्ध अवस्था में शव मिलने से सनसनी फैल गई। गाव के राम मंदिर के पास चिरंजी उर्फ रवि उम्र 25 वर्ष निवासी घरडाना कला का शव लहूलुहान हालत में पड़ा मिला। जिसके बाद सिंघाना पुलिस व डीएसपी वीरेंद्र मीणा मौके पर पहुंचे। झुंझुनू से एसएफएल की टीम को भी बुलाया गया और मृतक के बारे में जानकारी जुटाई। वहीं एएसपी नरेश मीणा भी घटनास्थल पर पहुचकर गहनता से जांच की गई। मृतक के भाई चरण सिंह ने बताया बुधवार दोपहर तक खेत में काम करवाया था इसके बाद शाम को किसी के पास पैसे लाने गया। फिर वहां से वापस आकर के गांव में ही था मैंने तीन बार उससे फोन पर बात की आखरी बार रात साढे ग्याहर बजे पर बात हुई जो वह रोते हुए बोल रहा था उसके बाद फोन कट गया। सुबह परिवार के ही किसी व्यक्ति ने बताया कि तुम्हारा भाई राम मंदिर के पास पड़ा हुआ है। मौके पर आकर देखा तो भाई के सिर पर मुंह पर चोट के निशान थे व खून बिखरा पड़ा था। जानकारी के अनुसार बुधवार की रात को मृतक के साथ अन्य दो जने भी साथ थे जिनहोने घटना से पहले रवि के साथ मिलकर पार्टी भी की थी। बरहाल पुलिस पुरे मामले को गहनता से जांच कर मामले का खुलासा करने में जुटीं हुई है।