Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आज का क्राइम न्यूज़ - ताज़ा आपराधिक घटनाओं की खबरें | Crime News Today in Hindi

घरड़ाना कला शराब ठेके पर फायरिंग कर डेढ़ लाख रुपए की लूट के तीन आरोपी गिरफ्तार

सिंघाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई

झुंझुनू, जिले के सिंघाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए 7 मई को घरड़ाना कला के शराब ठेके पर फायरिंग कर शराब लूट तथा डेढ़ लाख रुपए लूट कर ले जाने वाले लोगों में तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गौरतलब है कि 7 मई को सूचना मिली कि एक कैंपर गाड़ी में 10-12 आपराधिक किस्म के लोगों ने घरड़ाना कला में स्थित शराब ठेके के सामने गोली चलाई तथा सेल्समैन की कनपटी पर पिस्टल लगाकर शराब व डेढ़ लाख रुपए लूटकर ले गए। इस पर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश चंद्र शर्मा ने विशेष टीम गठित करने के आदेश दिए। जिनमें ज्ञान सिंह चौधरी वृताधिकारी बुहाना, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार, हेड कांस्टेबल शेर सिंह, झाबरमल, शैतानराम, कृष्ण कुमार, कांस्टेबल प्रवीण, जयप्रकाश, संदीप, संदीप थाना सिंघाना, संदीप थाना सिंघाना तथा जिले के स्पेशल टीम के सदस्यों को शामिल किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपियों की गहनता से तलाशी शुरू की। संदिग्ध स्थानों पर दबिश दी जाकर शराब ठेके पर फायरिंग कर शराब व डेढ़ लाख रुपए की लूटने वाले आरोपी योगेश उर्फ योगी पुत्र उमेद सिंह निवासी सिलारपुरी पुलिस थाना सिंघाना को उसके गांव सिलारपुरी से तथा दो बालक अपचारियों को निरुद्ध किया। जिन से हथियार, गाड़ी, शराब, रुपयों तथा वारदात में शामिल अन्य आरोपी गण के बारे में गहनता से पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार किए गए आरोपी योगेश उर्फ़ योगी के द्वारा शराब ठेका पर पूर्व में रेकी की जाकर अपने साथियों के साथ घटना को अंजाम दिया गया। आरोपियों द्वारा आपराधिक गैंग बनाकर लोगों को डरा धमकाकर। शराब की दुकान में हिस्सेदारी की मांग करना और हिस्सेदारी नहीं मिलने पर डरा धमका कर लूटपाट करना तथा दहशत पैदा करना था। वही आरोपी योगेश उर्फ़ योगी का थाना चिड़ावा में भी मुकदमा दर्ज है।