Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

घटिया निर्माण सामग्री को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध

स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण
स्कूल के सामने विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण

सिंघाना [कृष्ण कुमार गाँधी ] गुजरवास के आदर्श राजकीय उच्च माध्यमिक स्कूल में बनने वाले रपटे में घटिया निर्माण सामग्री काम में लिए जाने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। मंगलवार सुबह स्कूल खुलते ही ग्रामीण आए और स्कूल गेट के सामने खड़े होकर सरपंच प्रतिनिधि हजारीलाल यादव के नेतृत्व में विरोध करने लगे। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल में बनने वाले रपटे में ठेकेदार बजरी की जगह मिट्टी काम में ले रहा है वहीं सीमेंट भी हल्की क्वालिटी की काम में ली जा रही है। वहीं ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल के सामने गंदगी का ढेर लगा हुआ है जिससे पैदा होने वाले मक्खी मच्छरों से बच्चों के बिमार होने का खतरा बना हुआ है। इस मौके पर बृजमोहन, सुशील कुमार, विनोद कुमार, बुधराम गुजर, जगदीश, रवि, कृष्ण कुमार, सुमेर सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।