Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

घायल तड़पता रहा 108 एम्बुलेंस सेवा वाले उलझे रहे सीमा ज्ञान करने में

झुंझुनू – इस्लामपुर वाया समसपुर मार्ग पर

झुंझुनू जिले के समसपुर ग्राम से होकर गुजरने वाले सड़क मार्ग पर खाजपुर रेलवे स्टेशन के सामने एवं प्रतापपुरा रेलवे अंडरपास के पास आज सुबह एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक हादसा हो गया। जिसके अंदर एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई जो मौके पर बेहोश हो गया। स्थानीय लोगों ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित ईटों से भरा हुआ ट्रैक्टर पंचर होकर कल से खड़ा था आज सुबह दूसरी ट्रॉली लाकर दूसरे ट्रैक्टर ट्रॉली में ईंटो को शिफ्ट कर रहे थे तथा पेंचर हुए ट्रॉली को जैक पर रखा गया था। लेकिन अचानक से ट्रॉली पलटी गई जिसमें दो व्यक्ति घायल हो गए। पीपलवास के एक व्यक्ति को गंभीर चोटें आई जिसे कारण वह बेहोश हो गया। सड़क मार्ग से गुजरने वाले लोगों ने 108 नंबर पर फोन कर कर हादसे की सूचना दी लेकिन आधे घंटे तक 108 सेवा वाले इसी उधेड़बुन में लगे रहे कि यह क्षेत्र बगड़ के अंतर्गत आता है या झुंझुनू के अंतर्गत। अंत में हार कर दो युवकों ने हिम्मत करके घायल व्यक्ति को मोटरसाइकिल से लेकर झुंझुनू की तरफ आए। रास्ते में झुंझुनू पंचदेव मंदिर के पास 108 एंबुलेंस उनको मिली तब उसमें घायल को शिफ्ट करके अस्पताल पहुंचाया गया।