Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), आध्यात्मिक समाचार (Spirituality News In Hindi)

घोड़ीवारा मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव पर मेले का आयोजन

श्रद्धालुओ ने बालाजी को प्रसाद चढ़ाकर मन्नोती मांगी

हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी घोड़ीवारा कला स्थित बालाजी मंदिर में हनुमान जयन्ती पर मेले का आयोजन किया गया। इस अवसर मंदिर में आकर्षक सजावट की गई। मेले में दिनभर श्रद्धालओं की भीड़ लगी रही। दूर-दराज से आये श्रद्धालुओ ने बालाजी को प्रसाद चढ़ाकर मन्नोती मांगी। मेले का आयोजन मुख्य पंडित नारायण मल शर्मा, केदारमल शर्मा, महेश शर्मा की देखरेख में किया गया।