भूत प्रेत दिखाकर धोखाधड़ी का खुलासा
झुंझुनूं, पुलिस थाना मेहाडा की टीम ने एक सनसनीखेज मामला उजागर किया। आरोपी शिवकांत शर्मा ने भूत प्रेत का डर दिखाकर परिवार को भ्रमित किया और अनुष्ठान के बहाने लगभग 10 लाख रूपये ठग लिए।
घटना का विवरण
28 अक्टूबर 2025 को राजेश सोनी, निवासी सिहोड ने थाना मेहाडा में रिपोर्ट दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि शिवकांत शर्मा बर्तन बेचने के बहाने उनके घर आया। उसने बड़े भाई नरहरी को देखकर कहा कि उनके घर पर ओपरी (भूत प्रेत) की समस्या है।
शिवकांत शर्मा ने दावा किया कि बंगाल का एक महाराज उनके परिवार का इलाज कर सकते हैं। इस तांत्रिक और सम्मोहित करने वाली क्रिया के बहाने उसने 10,10,840 रुपये ठग लिए।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय IPS के निर्देशन में, थाना मेहाडा की टीम ने आरोपी की निजामपुर, नांगलचौधरी, पावटा, अशोकनगर और मध्यप्रदेश तक तलाश की। अंततः आरोपी शिवकांत शर्मा को पिपराही, अशोकनगर के बालाजी मंदिर परिसर से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस का बयान
थाना प्रभारी राममनोहर पु.नि. ने कहा, “आरोपी ने तांत्रिक क्रिया का डर दिखाकर बड़ी ठगी की थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर रकम बरामद कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।“