जिला विज्ञान मेले में क्विज प्रतियोगिता में पाया प्रथम स्थान
झुंझुनूं, राजस्थान पब्लिक उच्च माध्यमिक विद्यालय, गणपति नगर के छात्र गिलु पुत्र श्री विक्रम पोसवाल ने जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने शहीद कर्नल जे.पी. जानू उच्च माध्यमिक विद्यालय में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान मेले की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
राज्य स्तर पर करेगा झुंझुनूं का प्रतिनिधित्व
प्रतिभावान छात्र गिलु को अब आगामी राज्य स्तरीय विज्ञान मेले के लिए चयनित किया गया है, जहां वे झुंझुनूं जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।
विद्यालय प्रधानाचार्य शुभकरण खीचड़ ने बताया कि गिलु न केवल शैक्षिक बल्कि सहशैक्षिक गतिविधियों में भी हमेशा सक्रिय रहता है।
स्थानीय नेताओं और शिक्षकों ने दी शुभकामनाएं
गिलु की उपलब्धि पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्यारेलाल ढूकिया, सचिव इंजी. पीयूष ढूकिया, निधि सिहाग सहित कई गणमान्य व्यक्तियों ने बधाई दी और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
विद्यालय में खुशी की लहर
विद्यालय स्टाफ मंगलाराम जांगिड़, सुभाष बिलखीवाल, सुशील कुमार फगेडिया सहित अन्य शिक्षकों ने भी छात्र को सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय में उत्सव जैसा माहौल रहा।