Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: खाद्य सुरक्षा योजना से अपात्र लाभार्थी हटाएं नाम

Jhunjhunu NFSA Give Up campaign, 400 ineligible notices issued

अपात्र लाभार्थी 31 अगस्त तक स्वयं योजना से हटवा सकते हैं नाम

झुंझुनूं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए झुंझुनूं जिले में ‘गिव अप’ अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।

जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने बताया कि ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य आयकरदाता है, सरकारी सेवा में है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है या जिनके पास चार पहिया वाहन है, वे योजना के मापदंडों के अनुसार अपात्र माने जाते हैं।

अब तक हटाए गए हजारों कार्ड

झुंझुनूं में अब तक 8,922 राशन कार्ड और उनसे जुड़ी करीब 40,149 यूनिट्स को योजना से हटाया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त 360 परिवारों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए कहा गया है।

31 अगस्त तक का समय

डॉ. राठौड़ ने अपील की कि 31 अगस्त 2025 तक अपात्र परिवार स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाकर सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाएं ताकि वास्तव में ज़रूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।