अपात्र लाभार्थी 31 अगस्त तक स्वयं योजना से हटवा सकते हैं नाम
झुंझुनूं, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना में अपात्र लाभार्थियों की पहचान के लिए झुंझुनूं जिले में ‘गिव अप’ अभियान तेज़ी से चलाया जा रहा है।
जिला रसद अधिकारी डॉ. निकिता राठौड़ ने बताया कि ऐसे परिवार जिनका कोई सदस्य आयकरदाता है, सरकारी सेवा में है, जिनकी वार्षिक आय 1 लाख रुपये से अधिक है या जिनके पास चार पहिया वाहन है, वे योजना के मापदंडों के अनुसार अपात्र माने जाते हैं।
अब तक हटाए गए हजारों कार्ड
झुंझुनूं में अब तक 8,922 राशन कार्ड और उनसे जुड़ी करीब 40,149 यूनिट्स को योजना से हटाया जा चुका है।
इसके अतिरिक्त 360 परिवारों को नोटिस जारी कर स्वेच्छा से नाम हटवाने के लिए कहा गया है।
31 अगस्त तक का समय
डॉ. राठौड़ ने अपील की कि 31 अगस्त 2025 तक अपात्र परिवार स्वेच्छा से योजना से नाम हटवाकर सामाजिक ज़िम्मेदारी निभाएं ताकि वास्तव में ज़रूरतमंद लोगों को इस योजना का लाभ मिल सके।