Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), धर्म कर्म

गोगाजी महाराज के मेले का आयोजन

अगवाना खुर्द में

सूरजगढ़ (के के गाँधी) अगवाना खुर्द में धूमधाम से गोगाजी महाराज के मेले का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि जिला परिषद सदस्य सोमबीर लाम्बा अध्यक्ष पुष्पा भारती सरपंच अगवाना खुर्द व विशिष्ट अतिथि ठेकेदार बलवान सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। आसपास के ग्रामीण क्षेत्र से पधारे श्रद्धालुओं ने गोगाजी महाराज के धोक लगाकर अमन चैन की दुआ मांगी। मेले का आयोजन ग्राम पंचायत अगवाना द्वारा किया गया । मेले में प्रसिद्ध गायक कलाकारों द्वारा भजनों की शानदार प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विशाल सिंह प्रहलाद पूर्व सरपंच मक्खन लाल, रोशन भारती, प्यारेलाल मास्टर आदि लोग उपस्थित हुए।