पंजीयन प्रक्रिया को और भी सरल(User Friendly)बनाया जायेगा
झुंझुनू, राज्य सरकार से प्राप्त आज के आदेशानुसार राजस्थान फ़ार्मसी काउन्सिल की पंजीयन प्रक्रिया को और भी सरल(User Friendly)बनाया जायेगा। महाविद्यालयों से जुड़ा मुख्य नियम राज्य सरकार द्वारा राजस्थान फ़ार्मसी काउन्सिल को जारी किया गया है की सभी सरकारी विश्वविद्यालय और प्राईवेट विश्वविद्यालयों से संबद्धता प्राप्त महाविद्यालयों के लिये लागू किया गया है की अंतिम वर्ष डी॰ फ़ार्म तथा बी॰ फ़ार्म का परिणाम जारी होने के तीन दिवस तक में छात्रों का पूर्ण परिणाम का ब्योरा राजस्थान फ़ार्मसी काउन्सिल के पोर्टल पर अपलोड करना आवश्यक रहेगा।