Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गोताखोरों ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर निकाला दुसरे यूवक का शव

एसआरडीएस की टीम के सहयोग से

उदयपुरवाटी, कस्बे के निकटवर्ती शाकम्भरी रोड़ पर स्थित कोट बांध में सोमवार को नहाते समय डूबने से दो यूवकों की मौत हो गई थी। जिसकी सूचना पुलिस को मिली तो मौके पर जाब्ते के साथ में बांध पर पहुंची। पुलिस ने गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया तो एक यूवक का शव तो मिल गया था। जिसके बाद में उसे पानी से बाहर निकालकर सीएचसी की मोर्चरी में रखवा दिया था। बाद में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया था। दुसरे यूवक के शव को गोताखोरों व एनडीआरएफ की टीम ने रात्रि आठ बजे तक देखा पर शव नहीं मिला। जिसके बाद में रेस्क्यू ऑपरेशन को रोक दिया था। रात्री में पुलिस के दो जवानों ने बांध की पहरेदारी की। मंगलवार की सुबह जयपुर से आई एसआरडीएस की टीम के सहयोग से गोताखोरों ने फिर से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दुसरे यूवक संजय नायक के शव को ढ़ूढक़र बांध से बाहर निकाला। जिसके बाद में शव को सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। परिजनों के आने के बाद में पोस्टमार्टम करवाकर सुपुर्द कर दिया।