Posted inAccident News (दुर्घटना समाचार) - Latest News, Photos, Videos on Road Accident, Jhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

गोठड़ा ग्राम पंचायत में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के मीटर जले

खेतड़ी नगर[हर्ष स्वामी ] गोठड़ा ग्राम पंचायत के वार्ड सात हेमतावाली ढ़ाणी में आकाशीय बिजली गिरने से बिजली के मीटर जल गए गनिमत रही कोई जन हानी नही हुई। जानकारी के अनुसार हेमतावाली ढ़ाणी के गुगनराम सैनी व लक्ष्मण सैनी के रविवार दोपहर में आकाशिय बिजली गिरने से बिजली के मीटर जल गए। गुगनराम सैनी ने बताया कि रविवार दोपहर करीब एक बजे हल्की बरसात हो रही थी इस लिए परिवार के सभी लोग घर में बैठे हुए थे कि अचानक बिजली के कड़कडाने की आवाज हुई और घर के पास ही लगे बिजली के पोल पर लगे हुए बिजली मीटर पर के टुकड़े होकर चारों तरफ बिखर गए साथ ही बिजली पोल का प्लास्टर भी कई जगह से टूट गया। इसी प्रकार लक्ष्मण सैनी के बिजली मीटर पर भी आकाशिय बिजली गिरी। गनीमत रही की कोई जनहानी नही हुई। गुगन की पत्नी भरपाई देवी ने बताया गोठड़ा की सरकारी स्कूल में पौषाहार का काम करके बड़ी मुश्किल से घर खर्च चला रही हुं। भरपाई देवी ने बताया कि जब बिजल गिरी उस समय बिजली पौल के पास गाय भी बंधी हुई थी।