Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार), परेशानी

गौरव पथ बनाते समय पर स्वीकृत सीसी सडक़ को सौ मीटर छोडक़र दूसरी ओर सडक़ बनाने से बरसाती पानी का हुआ भराव

सराय की मेघवाल बस्ती के रास्ते में भरा पड़ा पानी व कीचड़
सराय की मेघवाल बस्ती के रास्ते में भरा पड़ा पानी व कीचड़

बाघोली, सराय की मेघवाल बस्ती में पीडब्लुडी के द्वारा बनाई जा रहे गौरव पथ सड़क में 100 मीटर जगह छोड़ जाने के बाद दूसरी तरफ सड़क का निर्माण कर दिया जिसके चलते रास्ते में बरसाती पानी भर जाने से आवागमन में परेशानी हो रही है। राहगीर व दुपहिय वाहनों को तो काफी मशक्त के बाद पानी व कीचड़ से निकलना पड़ता है। सुबेदार मेजर बनवारलाल सैनी ने बताया कि इस बारे में दर्जनों ग्रामीणों ने 2 जुलाई को स्कूल में कम्प्यूटर कक्ष व शौचालय कें लोकापर्ण में आये विधायक शुभकरण चौधरी को भी ज्ञापन दिया था लेकिन अभी तक विधायक की ओर से भी कुछ नही किया गया है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि गौरव पथ बनाने के समय 100 मीटर सीसी सडक़ बना दी जाती तो बरसाती पानी नही भरता और मोहल्ले के लोगो को इस परेशानी से निजात मिल सकती थी। गिरधारी लाल, पूर्णसिंह, मदनलाल, जगदीश, गोकुल चन्द , संतलाल महरानिया आदि ने विधायक चौधरी से विधायक कोष से सीसी सडक़ बनाने की मांग की है।