ढूकिया संस्थान ने 95 चयनित छात्रों को किया सम्मानित
झुंझुनूं | झुंझुनूं के नोरंग राम दयानन्द ढूकिया आयुर्वेद संस्थान में आज एक गरिमामय सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में राजकीय सेवा में चयनित 95 छात्र-छात्राओं को शॉल, प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि व अतिथिगण
समारोह के मुख्य अतिथि रहे डॉ. स्वामी अर्जुन दास जी महाराज, जो विश्व हिन्दू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल सदस्य हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. जितेंद्र स्वामी, उपनिदेशक, आयुर्वेद विभाग, झुंझुनूं ने की।
विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष प्यारे लाल ढूकिया रहे।
“यह सम्मान आपके अच्छे कार्यों के लिए है। इसे प्रेरणा बनाकर जीवन में और आगे बढ़ें।”
— डॉ. स्वामी अर्जुन दास जी महाराज
चयनित छात्रों को मिली प्रेरणा
कार्यक्रम में चयनित विद्यार्थियों के साथ-साथ पूर्व में कार्यरत शिक्षकों का भी सम्मान किया गया।
डॉ. जितेंद्र स्वामी ने कहा कि:
“राजकीय सेवा में आने के बाद भी निरंतर अध्ययन और अनुशासन बनाए रखना जरूरी है।”
संस्थान सचिव डॉ. संदीप ढूकिया ने छात्रों की सफलता को क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक बताया।
“हमारा संस्थान विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और मार्गदर्शन देने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।”
— डॉ. संदीप ढूकिया, सचिव
आयुर्वेद क्षेत्र में बढ़ती सफलता
संस्थान की अकादमिक डायरेक्टर सुनीता ढूकिया ने कहा कि:
“आयुर्वेद भारत की प्राचीन धरोहर है, और इस क्षेत्र में सफलता हासिल करना गौरव की बात है।”
उन्होंने सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
संस्थान निदेशक दयानन्द सिंह ने अतिथियों का सम्मान व धन्यवाद ज्ञापित किया
समारोह में रही भागीदारी
कार्यक्रम में दयानन्द सिंह, लालचंद ढूकिया, रणजीत ढूकिया, विकास ढूकिया, पियूष ढूकिया, मधुर ढूकिया, नागरमल तेतरवाल, रामप्रसाद कड़वासरा, शिक्षकगण, अभिभावक व छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।