झुंझुनूं, राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े रविवार, 27 जुलाई 2025 को झुंझुनूं के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे बृज स्मृति प्रन्यास द्वारा आयोजित सांस्कृतिक समारोह में भाग लेंगे।
जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल सुबह 10:45 बजे झुंझुनूं हवाई पट्टी पर हेलीकॉप्टर द्वारा पहुंचेंगे। इसके बाद वे सीधे स्काउट्स एवं गाइड्स मैदान पहुंचेंगे, जहां बृज स्मृति प्रन्यास का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
कार्यक्रम में वे मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे और स्थानीय जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों और प्रशासनिक अधिकारियों से संवाद करेंगे।
दोपहर 12:05 बजे वे झुंझुनूं से जयपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
प्रशासन पूरी तरह तैयार
राज्यपाल के दौरे को लेकर प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा व आयोजन से जुड़ी सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कार्यक्रम स्थल व हेलीपैड पर पूर्व निरीक्षण कर व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।