सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने मां शाकंभरी शक्तिपीठ में की पूजा
उदयपुरवाटी: रविवार को सिक्किम के राज्यपाल ओमप्रकाश माथुर ने अरावली की पहाड़ियों में स्थित शक्तिपीठ मां शाकंभरी के दरबार में पहुंचकर पूजा-अर्चना की।
राज्यपाल दोपहर करीब 12:15 बजे सरकारी वाहन से मंदिर परिसर पहुंचे, जहां पुलिस टुकड़ी द्वारा उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
मंदिर में हुआ भव्य स्वागत
राज्यपाल का मंदिर पहुंचने पर महंत दयानाथ महाराज और पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने माला और चुनरी ओढ़ाकर स्वागत किया।
पुजारी पवन शर्मा, राजेन्द्र शर्मा, विकास शर्मा और दिनेश शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना संपन्न करवाई।
राज्यपाल माथुर ने मां शाकंभरी के चरणों में शीश नवाकर देश और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।
प्रशासन और पुलिस रही मुस्तैद
राज्यपाल की यात्रा के दौरान सीकर जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी प्रवीण नायक नूनावत, सीआई राजेश चौधरी, सीआई बुद्धि प्रकाश, शाकंभरी चौकी प्रभारी अनिल मीणा सहित पुलिस जाप्ता तैनात रहा।
पूजा अर्चना के बाद राज्यपाल करीब 30 मिनट मंदिर में ठहरे और फिर उदयपुरवाटी के निजी कार्यक्रम के लिए रवाना हुए।
भाजपा नेताओं ने किया स्वागत
पूजन के बाद पूर्व विधायक शुभकरण चौधरी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल का साफा पहनाकर व मां शाकंभरी का चित्र भेंटकर भव्य स्वागत किया।
इस दौरान भाजपा के कई प्रमुख नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिनमें शामिल थे:
लक्ष्मण सैनी, गीदाराम सैनी, अजय भालोठिया, पवन शाह, सैतान सैनी, राहुल ओला, पवन जोशी, राजेंद्र ढेनवाल,
घनश्याम स्वामी, तेजस छिंपा, पिंकी खारडिया, आनंद सैनी, मंगलचंद खारड़िया, मुकेश मीणा, नीतेश सैनी, प्रदीप सैनी और अशोक सैनी।
शाकंभरी शक्तिपीठ का महत्व
शाकंभरी देवी शक्तिपीठ सीकर जिले का प्रमुख धार्मिक स्थल है। मान्यता है कि यहां मां शाकंभरी की विशेष पूजा से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
राज्यपाल का यहां आना श्रद्धालुओं के लिए गौरव का विषय रहा।