Posted inJhunjhunu News (झुंझुनू समाचार)

Jhunjhunu News: उदयपुरवाटी में गोविंद सिंह डोटासरा का जेली व साफा भेंट कर स्वागत

Congress workers welcoming Govind Singh Dotasra in Udaipurwati with garlands

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जेली व साफा भेंट कर किया अभिनंदन, डोटासरा बोले– कार्यकर्ताओं के लिए 24 घंटे तैयार

उदयपुरवाटी, पूर्व मंत्री व कांग्रेस नेता गोविंद सिंह डोटासरा का आज घूम चक्कर के निकट कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। इस दौरान डोटासरा को पुष्पमालाएं, राजस्थानी साफा और किसानों के दैनिक जीवन में उपयोगी जेली भेंट की गई।

कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता मनोज सांखला ने नगर पालिका क्षेत्र के विकास कार्यों को लेकर डोटासरा से विस्तृत चर्चा की। उन्होंने उदयपुरवाटी क्षेत्र की स्थानीय समस्याओं और विकास योजनाओं पर सुझाव भी साझा किए।

इस अवसर पर डोटासरा ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा –

“एक छोटे से कार्यकर्ता ने जो मान-सम्मान दिया है, वह मेरे लिए बड़ा गौरव है। मैं हर कार्यकर्ता के लिए 24 घंटे उपलब्ध हूं। कांग्रेस का हर सच्चा सिपाही मेरे लिए परिवार जैसा है।”

डोटासरा ने इस दौरान भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “जनता की समस्याओं की अनदेखी हो रही है, और कांग्रेस ही इसका समाधान देने वाली ताकत है।”


उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ता:

  • एडवोकेट श्रवण कुमार सैनी
  • मनोज कुमार सैनी
  • ताराचंद सैनी
  • मालीराम सैनी
  • रतनलाल सैनी
  • पवन कुमार, राकेश कुमार
  • किशोर कुमार, मनीष कुमार
  • महेंद्र कुमार, महावीर प्रसाद
  • अमन, बजरंगलाल
  • सुशील कुमार, मुकेश कुमार सोनी
  • सुखाराम बाईवाला, मंगलचंद सैनी
  • व दर्जनों कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता